नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाने के लिए जनता से मय सबूत मांगे मुद्दे

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के 10 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश की आम जनता से मुद्दे मय सुबूत मांगे हैं। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है। इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है।

बजट सत्र से पहले ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेस जहां सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में है, वहीं भाजपा विपक्ष को मुद्दाविहीन बता रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपना मोबाइल नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि यदि अपराधों और भ्रष्टाचार के मामले में उनके पास कोई सबूत है तो वह भेजें,  ताकि इसे विधानसभा के पटल पर उठाए जा सके। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 10 मार्च से विधानसभा शुरू हो रही है, जो पूरे महीने चलेगी। इस बजट सत्र को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार के संबंध में कोई सबूत है तो वे मोबाइल नंबर 8269889419 पर संपर्क कर भेज सकते हैं। उमंग सिंघार ने कहा है कि मध्य प्रदेश में घोटाले, अपराध, दलितों पर अत्याचार, माफिया राज से जुड़े कोई भी सबूत लोगों के पास हो तो वे कांग्रेस को उपलब्ध कराए ताकि विधानसभा में इन मुद्दों को उठाए जा सके। सिंघार ने कहा है कि विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाने के लिए लोग फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग, दस्तावेज या अन्य कोई भी प्रमाण सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करा सकते हैं ताकि अपराध और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाए जा सके।

मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया इस पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जो सबूत मांग रही है, वह कांग्रेस सरकार में घटित हुए मामलों के संबंध में मिल सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा है। यहां पर पुलिस और प्रशासनिक कार्य प्रणाली से ही लोगों को न्याय मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार में बेलगाम अपराध और माफिया राज था, इसलिए जनता ने कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया। सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button