नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का फुल बजट पेश किया। उन्होंने इसमें टैक्सपेयर्स को कई तरह की राहत दी है। स्टैंडर्ड डिडक्शन की 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है। साथ ही टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। लेकिन इसका फायदा केवल न्यू टैक्स रिजीम चुनने वाले टेक्सपेयर्स को मिलेगी। पुराने टैक्स रिजीम वाले टैक्सपेयर्स को कोई फायदा नहीं होगा। सवाल उठता है कि यह बजट आपको अमीर बनाता है या आपकी जेब काटता है? इसका जवाब आपकी इनकम, टैक्स रिजीम और आपके इनवेस्टमेंट पर निर्भर करता है।
