साउथ के फेमस एक्टर नागार्जुन ने 26 जून को मुंबई एयरपोर्ट पर उस फैन से मुलाकात की, जिसको उनके बॉडीगार्ड ने धक्का मारा था। वो ना सिर्फ दिव्यांग फैन से मिले, बल्कि उसे गले भी लगाया। इस दौरान फैन की खुशी देखने लायक थी। मालूम हो कि बीते दिनों नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यही फैन उनसे मिलना चाहता था, लेकिन एक्टर के बॉडीगार्ड ने उसे बुरी तरह धक्का दे दिया था। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आया, हर तरफ उनकी आलोचना होने लगी। नागार्जुन ने तुरंत माफी भी मांगी थी और कहा था कि ऐसी गलती भविष्य में फिर कभी नहीं होगी।

खत्म नहीं हो रहा है लोगों का गुस्सा!

हालांकि, दिव्यांग फैन से मिलने के बाद भी नागार्जुन को लोग भला-बुरा बोल रहे हैं। एक ने लिखा, ‘वाट लगा दी सब ने तब जाकर सुधरा है।’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘ये पॉजिटिव सोशल मीडिया की पावर है।’ एक और लिखते हैं ये सारा मामला सोशल मीडिया पर गया था, इसलिए ये मुलाकात की, नहीं तो उन्हें कोई मतलब नहीं है। यहां तक कि जो लोग नागार्जुन को जमीन से जुड़ा हुआ बता रहे हैं, उन लोगों को भी यूजर्स ने आड़े हाथों ले लिया है और कह रहे हैं कि सब इमेज का चक्कर है बाबू भैया!

बॉडीगार्ड ने मारा था दिव्यांग फैन को धक्का

आपको बता दें कि दो दिन पहले नागार्जुन, धनुष और उनका बेटा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। उनकी सुरक्षा के लिए आसपास काफी बॉडीगार्ड्स थे। तभी एक दिव्यांग फैन अचानक नागार्जुन के करीब आ गया, जिसे बॉडीगार्ड ने खींचकर दूसरी तरफ धक्का देते हुए हटाया। उसने इतनी तेज धक्का मारा कि वो दिव्यांग फैन नीचे गिरते-गिरते बचा। ये वीडियो देखने के बाद लोगों को गुस्सा इस बात पर आया कि नागार्जुन ने उस फैन को देखने तक की जहमत नहीं उठाई। यहां तक कि धनुष ने भी कुछ नहीं किया। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए थे।

नागार्जुन ने जारी किया था माफीनामा

सोशल मीडिया पर थू-थू होने के बाद नागार्जुन ने ट्विटर (अब एक्स) पर माफी मांगी। उन्होंने लिखा था कि उन्हें इस बारे में नहीं पता चला। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने भविष्य में सावधानी बरतने की भी बात कही थी।