सुनील ग्रोवर हाल ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल 2’ में जब डफली के किरदार में नजर आए, तो पहले एपिसोड की यादें ताजा हो गईं। पहले सीजन के प्रीमियर एपिसोड में जब रणबीर कपूर पहुंचे थे, तो सुनील ग्रोवर ने उनकी गर्लफ्रेंड डफली बनकर एंट्री मारी थी। तब उन्होंने रणबीर की मॉम नीतू कपूर को भी इम्प्रैस कर दिया था। रणबीर और सुनील ग्रोवर जब-जब साथ नजर आए, तो दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए। पर जानते हैं कि सुनील ग्रोवर की पत्नी और फैमिली इस पर कैसे रिएक्ट करती है?
