दो हजार ड्रोन से आसमां में दिखाई मध्यप्रदेश की विकास यात्रा

खरी खरी संवाददाता

भोपाल।  मध्यप्रदेश ने अपना 70वां स्थापना दिवस ‘अभ्युदय एमपी’ उत्सव के रूप में मनाया। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 2000 ड्रोन शो ने प्रदेश की विकास यात्रा को आसमान में उकेरा। मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत की और ई-सेवा नागरिक ऐप, ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ प्रदर्शनी और ‘विकसित मध्यप्रदेश 2047’ विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च किया। प्रदेशभर में दीपोत्सव का आयोजन हुआ

मध्यप्रदेश ने शनिवार को अपना 70वां स्थापना दिवस उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ‘अभ्युदय एमपी’ थीम पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जहां 2000 ड्रोन शो ने आसमान में प्रदेश की विकास यात्रा को रोशनी से सजाया। मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर 3 दिनों तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत की और ई-सेवा नागरिक ऐप, ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’ प्रदर्शनी और ‘विकसित मध्यप्रदेश 2047’ विजन डॉक्यूमेंट का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश आज विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ घोषित किया है। विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार, राज्य में साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम शुरू है और लगभग 94 हजार उद्योगों ने उत्पादन चालू कर दिया है। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री गौतम टेटवाल, धर्मेंद्र सिंह लोधी, कृष्णा गौर, भोपाल महापौर मालती राय और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने लाइव प्रस्तुति दी और 500 कलाकारों की टीम ने सांस्कृतिक नृत्य और लोक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button