नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) के शेयरों में आज गजब की तेजी दिख रही है। कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान सात फीसदी तेजी के साथ 1696.85 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,741.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,164.00 रुपये है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी इसमें छह फीसदी तेजी आई थी। अंत में यह पांच फीसदी तेजी के साथ 1591.35 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह दो दिन में इसमें करीब 13 फीसदी तेजी आ चुकी है। घरेलू ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी के शेयर की कीमत 1790 रुपये तक जा सकती है।
