इंडिया-ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहली पारी 223 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने इसके बाद 62 रन की बढ़त हासिल की थी। शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने दूसरी पारी में 73 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए। इंडिया-ए के लिए दूसरी पारी में अभिमन्यु ईश्वरन 17, ऋतुराज गायकवाड 11, केएळ राहुल 10, साई सुदर्शन 3 और देवदत्त पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव जुरेल 19 और नीतीश रेड्डी 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए ब्यू वेबस्टर और नाथन मैकएंड्रयू ने 2-2 विकेट लिए।
मार्कस हेरिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी में ओपनर मार्कस हेरिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। विकेटकीपर जिमी पीटरसन ने 30 और कोरी रोचिसियोली 35 रन का योगदान दिया। नाथन मैक्सएंड्रियू 26 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए। मुकेश कुमार 3 और खलील अहमद को 2 विकेट मिले। एक बल्लेबाज अब्सेंट हर्ट हुआ। मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान टीम ने 53/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। पहले दिन इंडिया-ए की पहली पारी 161 रन पर समाप्त हुई।
जुरेल की फिफ्टी, पडिक्कल 26 रन बनाए
गुरुवार को इंडिया-ए पहली पारी में 161 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम की ओर से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन का योगदान दिया। नीतीश रेड्डी ने भी 16 रन जोड़े। पहली पारी में भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
ऑस्ट्रेलिया में भी फेल रहे केएल राहुल
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल को इंडिया ए से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग पोजिशन पर फेल रहे। उन्हें 4 रन पर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल नेसर ने 4 और ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली और 3 विकेट खोकर 225 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले इंडिया ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने 103 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए।
