दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फिसले मुकेश अंबानी, जानिए कौन निकल गया है उनसे आगे

नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसल गए हैं। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी लंबे समय से इस लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए थे लेकिन अब वह 12वें स्थान पर आ गए हैं। एआई चिप बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग उनसे आगे निकल गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी और हुआंग की नेटवर्थ एक बराबर 113 अरब डॉलर है। लेकिन दशमलव के बाद की गणना में हुआंग आगे निकल गए हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 4.73 अरब डॉलर की तेजी आई जबकि अंबानी की नेटवर्थ में 12.1 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button