नई दिल्ली: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT’s) ने जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GVKPIL) को दिवालिया घोषित कर दिया है। ट्रिब्यूनल की हैदराबाद पीठ ने साथ ही कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट इन्सॉलवेंसी रेजॉल्यूशन प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। यह मामला 18,000 करोड़ रुपये के लोन के भुगतान में डिफॉल्ट से जुड़ा है। लोन देने वाले बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक और दूसरे कई अन्य लेंडर्स शामिल है। इन बैंकों से जीवीके कोल डेवलपर्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने करीब एक दशक पहले लोन लिया था। GVKPIL इसमें गारंटर थी। एनसीएलटी ने आईसीआईसीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया। इसे 15 जुलाई को जारी किया गया।
