कमल हासन ने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम करना शुरू किया था और अब वो 64 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। अभिनेता आज भी फिल्मों के प्रति उतने ही जुनूनी हैं, जितने 1960 में थे। लाइका प्रोडक्शन की ‘इंडियन 2’ (हिंदी में हिंदुस्तानी 2) की रिलीज से पहले कमल हासन ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार दिलीप कुमार को देखा तो उनकी आंखों में आंसू क्यों आ गए थे।
