कोलंबो: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच का पुराना रिश्ता फिर से चर्चा में है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले गंभीर ने केकेआर के दिनों को याद करते हुए कहा कि वह सूर्यकुमार की पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पाए, जिसके लिए उन्हें आज भी अफसोस है। यह वाकया उस समय का है जब सूर्यकुमार और गंभीर केकेआर टीम के लिए एक साथ खेलते थे। 2014 से 2017 तक सूर्यकुमार ने गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए खेला। गंभीर का मानना है कि अगर उस समय सूर्यकुमार को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता, तो वह और भी ज्यादा प्रभावशाली साबित होते।
