‘बिग बॉस OTT 3’ अपने पूरे शबाब पर है। शो के ग्रैंड फिनाले में जहां अब डेढ़ हफ्ते ही बचे हैं, वहीं घर में तकरार बढ़ती जा रही है। मंगलवार के एपिसोड में हमने देखा कि रणवीर शौरी ‘कैप्टन ऑफ द हाउस’ बन गए हैं, वहीं मिड वीक एविक्शन में सना सुल्तान और अदनान शेख के घर से बेघर होने के बाद अब एक बार फिर नॉमिनेशन की बारी आई है। इस नॉमिनेशन में रणवीर शौरी को कैप्टन होने के नाते स्पेशल पावर मिला, जिसमें उन्होंन अरमान मलिक को बचा लिया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तीन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया है।
