शहनाज गिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे अधिक मांग वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ के जरिए फेम हासिल किया, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में, म्यूजिक वीडियो और ब्रांड एंडोर्समेंट किए। जहां शहनाज को उनके फैंस से बहुत प्यार मिलता है, वहीं इस बार उन्होंने उन्हें भारतीय ध्वज का अपमान करने के लिए फटकार भी लगाई। शहनाज का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज तिरंगे को जमीन के सहारे उठाती नजर आ रही हैं।
