टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टॉप-4 टीम आखिरकार मिल चुकी है। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत के अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की दूसरी बर्थ के लिए बेहद रोमांचक जंग थी। एक स्लॉट के लिए तीन-तीन टीम के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को बेहद करीबी मुकाबले में हराते हुए बांग्ला टाइगर्स के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया का भी सपना चकनाचूर कर दिया। ऐसे में अब सेमीफाइनल की तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस हफ्ते दो सेमीफाइनल मैच कब और कहां होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2024: कब और कहां होंगे मैच?

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच ट्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा। इसी दिन रात 8 बजे दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। ये मैच प्रोविडेंस, गुयाना में होगा।2022 में हुए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत की टक्कर सेमीफाइनल से हुई थी। तब अंग्रेजों ने एडिलेड ओवल में खेले गए उस एकतरफा मैच में 10 विकेट से मैदान मारते हुए भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।अफगानिस्तान क्रिकेट का सुनहरा अध्याय

विषमता से सफलता के सफर में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिखते हुए अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जैसे ही नवीनुल हक ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद का विकेट लिया, उनके साथी खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद समर्थकों तक की आंखें भर आई। कैरेबियाई सरजमीं से काबुल तक क्रिकेटप्रेमियों को भावविभोर करने वाली इस उपलब्धि का कयास क्रिकेट पंडित भी नहीं लगा सके थे। राजनीतिक अस्थिरता, युद्ध की विभीषिका झेलने वाले देश की ऐसी टीम ने यह कारनामा कर दिखाया, जिसके पास अभ्यास के लिए खुद का मैदान तक नहीं है।