नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक की गिरावट आई। लेकिन टाटा मोटर्स के शेयरो में गजब की तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में यह 5.25% की तेजी के साथ 1084.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हप्ते का उच्चतम स्तर है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने नोमुरा ने इस स्टॉक को अपग्रेड करते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,294 रुपये कर दिया है। पिछले सत्र में यह 1,027.65 रुपये पर बंद हुआ था और आज सपाट इसी रेट पर खुला। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आई और यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।