जीआईएस के उद्घाटन में पीएम मोदी ने ‘ट्रिपल T’ पर दिया जोर
बच्चों के परीक्षा कार्यक्रम के चलते पीएम ने खुद का कार्यक्रम लेट किया

खरी खरी संवाददाता
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करते हुए ट्रिपल-टी के मंत्र पर जोर दिया। इसमें टेक्सटाइल्स, टूरिज्म और टेक्नालाजी शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन तीनों सेक्टरों में निवेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मनाव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री 23 फरवरी की शाम ही भोपाल आ गए थे। इसके बाद भी वे जीआईएस के उद्घाटन में लेट पहुंचे जबकि उन्हें यहां का कार्यक्रम जल्दी समाप्त कर बिहार और असम के टूर पर निकलना था। लेट आने के कारण खुद पीएम ने कार्यक्रम में साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम में आने और 10वीं तथा 12 वीं के बच्चों के परीक्षा में जाने का समय एक था। इसलिए उन्होंने बच्चों के समय पर जाने देने का फैसला किया और अपना कार्यक्रम लेट कर दिया। समिट का शुभारंभ करते हुए पीएम ने कहा कि यह मध्यप्रदेश में निवेश का बहुत सही समय है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तीन नए सेक्टर की भूमिका है। टेक्सटाइसल, टूरिज्म, टेक्नालॉजी से जुड़े क्षेत्रों को खोला जा रहा है। इसमें अपार संभावनाएं हैं। एमपी देश की कॉटन कैपिटल है। यहां से 30 फीसदी कॉटन सप्लाई किया जाता है। मेलबरी कॉटन का सबसे बड़ा केन्द्र भी एमपी है। यहां से इसकी सप्लाई बहुत है।