‘बिग बॉस OTT 3’ 21 जून से शुरू हो रहा है और इस बार सलमान खान नहीं, बल्कि अनिल कपूर होस्ट करते नजर आएंगे। इस बार दर्शक बिग बॉस में सलमान को कंटेस्टेंट्स पर चिल्लाते नहीं देख पाएंगे, पर अनिल कपूर जरूर उनकी कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। इस सीजन के लिए अभी तक कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा चुका है, जिनमें सिंगर्स से लेकर एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स भी शामिल हैं। कुछ का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है, तो कुछ के साथ अभी बातचीत चल रही है।