साल 2012 में फिल्म आई थी, ‘हीरोइन’, जिसे मधुर भंडारकर ने डायरेक्टर किया था और करीना कपूर अहम भूमिका में नजर आई थीं। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म किया था। मगर बात यहां इस फिल्म की नहीं, इससे जुड़े 3 लोगों की है। जिसमें से एक की बेरहमी से हत्या हुई और दो को हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा मिली। और इस हत्या की साजिश कहीं और नहीं, बल्कि फिल्म के सेट पर ही रची गई थी। 12 साल पहले हुए इस वाकये ने सभी को झंकझोरकर रख दिया था। आखिर क्या था पूरा वाकया और कौन थी वो अदाकार, जिसके साथ हुई थी इतनी थी बेरहमी, आइए जानते हैं।
करीना कपूर के साथ ‘हीरोइन’ कर रही थीं मीनाक्षी थापा
मीनाक्षी थापा की एक बार फिर किस्मत रंग लाई और उन्हें मधुर भंडारकर की मूवी ‘हीरोइन’ मिल गई। इससे वह बहुत खुश हुईं क्योंकि इसमें उन्हें करीना कपूर जैसी अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। वह बहुत खुश थीँ। उन्हें लगा कि अब एक सीढ़ी मिल गई है और आगे भी ऐसे ही रास्ते खुलते जाएंगे। मन में उनके ढेरों सपनों का सैलाब आ चुका है। मगर किसी को ये खुशी शायद रास नहीं आई और उसने इनके ही खिलाफ प्लानिंग शुरू कर दी। जिन्हें इन्होंने अपना माना, उन्होंने ही इनका गला काट दिया।
करीना कपूर के साथ ‘हीरोइन’ कर रही थीं मीनाक्षी थापा
मीनाक्षी थापा की एक बार फिर किस्मत रंग लाई और उन्हें मधुर भंडारकर की मूवी ‘हीरोइन’ मिल गई। इससे वह बहुत खुश हुईं क्योंकि इसमें उन्हें करीना कपूर जैसी अभिनेत्री के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। वह बहुत खुश थीँ। उन्हें लगा कि अब एक सीढ़ी मिल गई है और आगे भी ऐसे ही रास्ते खुलते जाएंगे। मन में उनके ढेरों सपनों का सैलाब आ चुका है। मगर किसी को ये खुशी शायद रास नहीं आई और उसने इनके ही खिलाफ प्लानिंग शुरू कर दी। जिन्हें इन्होंने अपना माना, उन्होंने ही इनका गला काट दिया।
