छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों के पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण

एमसीबी । कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 15 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर, व्यापम नोडल अधिकारी प्रीतेश राजपूत, व्यापम जिला समन्वयक डॉ. सरोज बाला श्याग विश्नोई, और नायब तहसीलदार, सहायक नोडल अधिकारी श्रुति धुर्वे ने 22 परीक्षा केंद्रों के 44 पर्यवेक्षक, 22 केंद्राध्यक्ष, और सहायक केंद्राध्यक्षों के साथ बैठक ली।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रीतेश राजपूत ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है और इस प्रशिक्षण का उद्देश्य परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन के लिए व्यापम द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को गंभीरता से समझना है। उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। नोडल अधिकारी प्रीतेश राजपूत ने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान सभी पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों को निर्धारित समय से 1ः30 घंटा पहले अपनी रिपोर्टिंग देना होगा इसके साथ ही गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी जिम्मेदारी एवं सतर्कता के साथ कार्य करें। वहीं जिला समन्वयक डॉ.सरोज बाला श्याग विश्नोई ने जानकारी दी कि व्यापम द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा 15 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी।