नई दिल्ली: अमेरिका का बाद चीन दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी इकॉनमी है। दोनों देशों के बीच पिछले कई साल से ट्रेड वॉर चल रहा है। लेकिन अमेरिका की केवल तीन टेक कंपनियां ही चीन के पूरे स्टॉक मार्केट पर भारी हैं। माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया और ऐपल का कंबाइंड मार्केट कैप चीन के स्टॉक मार्केट से ज्यादा है। इन तीन कंपनियों का मार्केट कैप 9.2 ट्रिलियन डॉलर है जबकि चीन के पूरे स्टॉक मार्केट की वैल्यू नौ ट्रिलियन डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप तीन ट्रिलियन डॉलर से अधिक है और यह दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। ऐपल और एनवीडिया का मार्केट कैप तीन-तीन ट्रिलियन डॉलर हैं। दुनिया के इतिहास में अभी केवल ये तीन कंपनियां की तीन ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप छू पाई हैं।