एक्टर गोविंदा मंगलवार, एक अक्टूबर की सुबह पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें यह गोली गलती से खुद की रिवॉल्वर से लगी थी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त गोविंदा घर पर अकेले थे। पत्नी सुनीता बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने गई हुई थीं। जैसे ही उन्हें खबर मिली वह तुरंत मुंबई के लिए निकल पड़ीं। सुनीता अब पहली बार सामने आई हैं और बताया है कि पति गोविंदा की हालत कैसी है।