मशहूर हॉलीवुड एक्‍टर और टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ फेम इयान गेल्‍डर का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे। इयान ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्‍स’ में केवन लैनिस्‍टर का रोल प्‍ले किया था। इयान के लाइफ पार्टनर बेन डेनियल्‍स ने एक्‍टर के निधन की पुष्‍ट‍ि की है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर दिल को कचोट देने वाला एक पोस्‍ट शेयर किया है। इयान की मौत की वजह कैंसर है। उनके जाने से इंडस्‍ट्री को जहां गहरा सदमा लगा है, वहीं सोशल मीडिया पर फैंस भी एक्‍टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।