बेंगलुरु: एक ओर जहां दुनिया पैसे के पीछे पागल है तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट की प्रतिष्ठित द्रविड़ फैमिली पर यह लागू नहीं होता है। राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप विनिंग टीम के कोच थे और उन्हें प्लेयर्स के बराबर 5 करोड़ रुपये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑफर किए थे, लेकिन उन्होंने सपोर्टिंग स्टाफ के बराबर ढाई करोड़ ही लेने का फैसला किया। ढाई करोड़ बड़ी कीमत होती है। जिस पिता ने अपने लोगों के लिए इतनी बड़ी रकम कुर्बान की उनका बेटा सिर्फ 50 हजार रुपये में महाराजा ट्रॉफी टी20 में खेलेगा।
