नई दिल्ली: देश में स्टार्टअप्स को बड़ा तोहफा देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘एंजेल टैक्स’ को सभी तरह के निवेशकों के लिए खत्म करने का ऐलान किया है। यह फैसला देश में इनोवेशन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के मकसद से लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार स्टार्टअप्स में सभी तरह के निवेशकों के लिए एंजेल टैक्स खत्म कर रही है। एंजेल टैक्स मनमोहन सिंह सरकार 2012 में लाई थी। तब प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्री हुआ करते थे।
