नई दिल्ली: भारतीय रेल (Indian Railways) की एक सुपर प्रीमियम ट्रेन (Super Premium Train) है वंदे भारत एक्सप्रेस। यह ट्रेन राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज चलती है। तभी तो इसका किराया इन ट्रेनों से ज्यादा है। रेलवे के मुताबिक इस समय देश में वंदे भारत ट्रेनों की 102 सेवाएं संचालित की जाती हैं। यह ट्रेन कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि देश के जिस हिस्से में भी यह ट्रेन चली है, उसे हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दिखाते हैं। देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना नहीं कर सकते हैं। इसी ट्रेन के बारे में रेल मंत्री ने एक सवाल पूछा है। उनका सवाल है कि क्या कांग्रेस वंदे भारत को रोकना चाहती है?