नई दिल्ली: इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 8 प्रमुख सेक्टरों के उत्पादन पर मई में हीट वेव और इलेक्शन का साया पड़ा। जहां डिमांड बढ़ने के साथ बिजली और इसके साथ ही कोयले का उत्पादन बढ़ा वहीं कुछ दूसरे सेक्टरों में प्रोडक्शन घट गया। कोयला, ऑयल, नेचुरल गैस, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी, प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी को शामिल करने वाले कोर सेक्टर की ग्रोथ मई में 6.3% रही। इस ग्रोथ में बेस इफेक्ट का भी योगदान रहा क्योंकि सालभर पहले के इसी महीने में ग्रोथ 5.2% थी। मई में रफ्तार अप्रैल के मुकाबले कम रही। अप्रैल में 6.7% ग्रोथ थी। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोयला, नैचुरल गैस और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन बढ़ा।