किलर कप सिरप का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सीबीआई जांच की मांग

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में जहरीले कफ सिरप से 17 बच्चों की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस गंभीर मामले में याचिकाकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग की है, साथ ही बाजार में उपलब्ध सभी संदिग्ध कफ सिरप के स्टॉक को तत्काल जब्त करने की अपील की है। छिंदवाड़ा में 15 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बैतूल में दो बच्चों की मौत की जांच जारी है। इन मौतों का कारण कथित तौर पर अमानक या जहरीला कफ सिरप बताया जा रहा है, जिसके बाद बच्चों में किडनी और लिवर फेलियर जैसे लक्षण देखे गए।

परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और वे दोषी दवा निर्माताओं व वितरकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में दवा नियंत्रण प्रणाली की खामियों को उजागर किया गया है। सरकार ने छिंदवाड़ा के मृतक बच्चों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया है, लेकिन बैतूल के मामलों की पुष्टि बाकी है। सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में कठोर कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है। दवाड़ा कफ सिरप कांड में बड़ा अपडेट, SIT की टीम तमिलनाडु पहुंची

छिंदवाड़ा में कोल्डरिफ कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत के मामले में SIT की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार, SIT की टीम तमिलनाडु के कांचीपुरम पहुंची है, जहां सिरप बनाने वाली श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के प्रबंधन से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की भी खबर है। SIT ने पहले ही कंपनी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। मध्य प्रदेश सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए 12 सदस्यीय SIT टीम का गठन किया है। बता दें, श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन हैं और इसी कंपनी की कफ सिरप पीने से अब तक 18 बच्चों की मौत हो चुकी है।

जिले के टीकाबर्री गांव का हर्ष यदुवंशी कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गया। हर्ष का इलाज परासिया के डॉ। प्रवीण सोनी के पास हुआ था, जहां उसे यही सिरप दिया गया था। हालत बिगड़ने पर पहले हर्ष को नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वाइटल ऑर्गन फेल होने के बाद उसे एम्स नागपुर में शिफ्ट किया गया। आमला विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने मुख्यमंत्री से बात कर तत्काल एम्स में भर्ती की व्यवस्था करवाई। फिलहाल, हर्ष की स्थिति बेहद नाजुक हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button