कई टोल प्लाजा से गुजरना एक अप्रैल से और मंहगा हो जाएगा

खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली। देश के कई टोल प्लाजा से एक अप्रैल के बाद गुजरना और महंगा हो जाएगा। एनएचएआई इन टोल मार्गों पर पांच से लेकर पच्चीस रुपए तक शुल्क बढ़ाने जा रहा है।
एक अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरना और महंगा होने जा रहा है। दरों में 5 से 25 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। टोल में बढ़ोतरी को लेकर एक सप्ताह पहले प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने 26 मार्च को मुहर लगा दी है। झांसी से होकर निकले कानपुर और ललितपुर हाईवे पर विघा महर्रा, बबीना, एटा, सेमरी, आटा टोल प्लाजा एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से बनाए गए हैं। इन पर वाहन स्वामियों को पहले से ही जेब ढीली करनी पड़ रही थी। अब एक अप्रैल से नई दरें लागू कर दी जाएंगी। कार, जीप, वैन, हल्के मोटर वाहनों के साथ हल्के वाणिज्यिक यान, बस, ट्रक, भारी निर्माण संबंधी वाहनों समेत विशाल आकार वाले वाहनों पर नई दरें लागू होंगी। चार पहिया वाहनों पर सबसे कम 5 रुपये और विशाल आकार वाले वाहनों पर सबसे अधिक 25 रुपये तक टैक्स बढ़ाया है। एनएचएआई की ओर से हर साल टोल की दरों में बढ़ोतरी की जाती है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन स्वामियों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है लेकिन बात जब सुविधाओं की आती है तो हाईवे पर टोल कंपनियों की ओर से औपचारिकता निभाई जाती है। यही वजह है कि हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बना रहता है। एनएचएआई झांसी से जुड़े पांचों टोल से रोज करीब 15 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। यहां एक दिन का कलेक्शन एक करोड़ से अधिक है।