ओ मोरी मैया… ‘स्त्री 2’ ने ‘देवरा’ को दिखाए तेवर! गुरुवार को फिर छाप डाले करोड़

अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ हर दिन चौंका रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को रिलीज हुए 43 दिन हो गए हैं और यह आज भी हर दिन करोड़ से अधिक की कमाई कर रही है। गुरुवार को भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने यह कारनामा कर दिखाया है। खासकर तब, जब यह गुरुवार को ही OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रेंट पर उपलब्ध हो चुकी है। इतना ही नहीं, शुक्रवार को जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की ‘देवरा’ भी बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई है। ऐसे में ‘स्त्री 2’ के तेवर तो यही कह रहे हैं कि फिल्म अभी और कमाई करने वाली है।