ऐश्वर्या राय बच्चन का एक नवंबर को 51वां बर्थडे है। जब भी ऐश्वर्या राय की बात होती है, तो उनके अतीत के उस पन्ने का भी जिक्र अनायास होने लगता है, जब वह सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, पर उनका ब्रेकअप इतना गंदा था कि उसने सलमान और ऐश्वर्या दोनों की जिंदगी भर के लिए गहरे जख्म दे दिए। यहां तक कि दोनों के परिवारों को भी काफी कुछ झेलना पड़ा था। यह तक कहा गया कि सलमान ने आधी रात को ऐश्वर्या के घर जाकर हंगामा किया था। ऐश्वर्या के एक रिश्तेदार ने भी मीडिया में काफी कुछ बोल दिया था।
