‘बिग बॉस ओटीटी 3’ विनर एल्विश यादव का मुसीबतें पीछा ही नहीं छोड़ रही हैं। जहां एक तरफ वह अपने दोस्त लवकेश कटारिया का बाहर से सपोर्ट कर रहे हैं और उनको भला-बुरा कहने वालों को चेतावनी दे रहे हैं। वहीं, अब उनके खिलाफ एक और मामले में पुलिस शिकायत दर्ज हो गई है। 23 जुलाई को वह ईडी के ऑफिस में पेश हुए थे। उसके बाद ये काशी विश्वनाथ दर्शन करने गए, जहां नियम उल्लंघन के कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई।
