छत पर कपड़े सुखाने गई छात्रा को कबूतरबाज ने मारी गोली

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 15 जनवरी। भोपाल के बैरसिया इलाके में  एक छात्रा के सीने में विदेशी एयरगन का छर्रा लग गया। छात्रा अदीबा जो बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है, कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी। इस दौरान पास में रह रहे एक युवक ने एयरगन से कबूतर मारने की कोशिश की, लेकिन निशाना चूकने से छर्रा छात्रा को लग गया। छर्रा छाती के पास से होते हुए आर-पार हो गया है,  उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद छात्रा को भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना में एयरगन से निकला छर्रा अदीबा के हृदय के नीचे धंसकर पीछे निकल गया। लहूलुहान हालत में छात्रा घिसटते हुए जीने तक पहुंची और आवाज लगाकर मां-पिता को बुलाया। जब परिजन छत पर पहुंचे, तो उनकी हालत देखकर घबरा गए और तुरंत उसे भोपाल के अस्पताल लेकर गए। घटना स्थल पर एक-दो मृत कबूतर भी पाए गए, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि पड़ोस में एक व्यक्ति एयरगन से कबूतरों को निशाना बना रहा था, और निशाना चूकने से छर्रा छात्रा को लग गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।ऑपरेशन के बाद अदीबा की हालत अब ठीक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि छर्रा हार्ट के ठीक नीचे लगा था, और यदि यह थोड़ा ऊपर होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।अदीबा ने घटना के बाद बताया कि गोली पड़ोस में रहने वाले ताहिर भाई की छत से चली थी। हालांकि, उसने किसी को देखा नहीं, लेकिन गोली उसी से चली थी। अदीबा ने बताया कि वह शाम को धुले कपड़े उतारने छत पर गई थी, तभी अचानक एक धमाके की आवाज आई और सीने में तेज जलन महसूस होने लगी। उसे लगा कि अब वह कभी उठ नहीं पाएगी, लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और घिसटते हुए सीढ़ियों तक पहुंची। वहां से उसने मां को आवाज दी, और फिर मां और पिता उसे अस्पताल लेकर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button