एमपी के पांच बड़े शहरों में होगी माक ड्रिल, सीएम ने की समीक्षा

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते सरकार ने 7 मई को कई राज्यों में मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मॉक ड्रिल के तहत आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण होगा। युद्ध या आपदा की स्थिति में पहले मॉक ड्रिल की जाती है। मध्य प्रदेश में पांच बड़े शहरों में सिविल डिफेंस का अभ्यास होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि देश और दुनिया के हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यह अभ्यास केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के कहने पर किया जा रहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में ये अभ्यास होंगे। इनका मकसद है कि अगर कोई हमला या आपदा आए तो लोगों को सुरक्षित रखने के लिए क्या कदम उठाए जाएं। अभ्यास में सायरन बजाना, ब्लैकआउट करना, जरूरी जगहों पर छिपना और लोगों को सुरक्षित निकालने की योजनाएं शामिल हैं। सीएम मोहन यादव ने राजधानी में कैबिनेट की बैठक से पहले यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास के लिए जिला कलेक्टरों और SP को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले जिला प्रशासन पुलिस, होम गार्ड, SDERF, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की एक बैठक करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक सुरक्षा से जुड़े सभी स्वयंसेवकों को बुलाया गया है और जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से 7 मई को नागरिक सुरक्षा का अभ्यास करने को कहा है। इसका मकसद है कि अगर कोई हमला हो तो लोग खुद को कैसे बचाएं। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। इसमें एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू करना और नागरिकों, छात्रों आदि को नागरिक सुरक्षा के बारे में जानकारी देना शामिल है। साथ ही, ब्लैकआउट करना, जरूरी जगहों पर छिपना और लोगों को सुरक्षित निकालने की योजना को अपडेट करना और उसका अभ्यास करना भी शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button