एमपीपीएससी, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी:फ्री कोचिंग की 150 सीटों के लिए एक हजार से ज्यादा आवेदन आए

जिला प्रशासन द्वारा एमपीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी के लिए शुरू की जा रही फ्री कोचिंग की 150 सीटों के लिए एक हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। शुक्रवार को अंतिम दिन 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। चयन के लिए आवेदन करने वालों अभ्यर्थियों का टेस्ट नवंबर के दूसरे सप्ताह में लिया जाएगा। इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह से क्लास स्टार्ट हो जाएंगी।
पहले योजना के तहत ‘पहले आयो पहले पाओ’ के तहत एडमिशन देना था, लेकिन आवेदन इतने आ गए कि अब टेस्ट लेना पड़ रहा है। सिविल सेवा की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भरे गए। कोचिंग का समय सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक 2 घंटे का रहेगा। इसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ टेस्ट कराए जाएंगे। उन्हें इंटरव्यू आदि की भी तैयारी कराई जाएगी।