नई दिल्ली: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का आईपीओ 3 जुलाई को खुलेगा और इस पर 5 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा और शार्क टैंक फेम नमिता थापर की इस आईपीओ के जरिए लॉटरी लगने वाली है। वह इस आईपीओ के जरिए लगभग 127 करोड़ रुपये कमाएंगी। थापर ने 3.44 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर एमक्योर के शेयर खरीदे थे। वह इस आईपीओ में ओएफएस के तहत करीब 12.68 लाख शेयर बेचेंगी। 1,008 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड को ध्यान में रखते हुए इस हिस्सेदारी बिक्री से उन्हें करीब 127 करोड़ रुपये मिलेंगे। मार्च 2024 तक थापर के पास कंपनी में लगभग 63 लाख शेयर या 3.5% हिस्सेदारी है। इस आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। ओएफएस के जरिए प्रमोटर्स तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
