उधना-गोरखपुर के मध्य दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी

 भोपाल। त्योहार को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-गोरखपुर-उधना के मध्य दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर एवं बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।

ट्रेन 09029 उधना-गोरखपुर स्पेशल 27 अक्टूबर रविवार को उधना से रात 11.20 बजे चलकर, अगले दिन सोमवार को सुबह 11 बजे संत हिरदाराम नगर, दोपहर 1.05 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 09030 गोरखपुर-उधना स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 7 बजे चलकर रात 10.30 बजे बीना, अगले दिन बुधवार को रात 1.50 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 1 बजे उधना पहुंचेगी।

भोपाल से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

– 16 दिसंबर को से चलेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन,

– संत हिरदाराम और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रुकेगी

मप्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन दक्षिण दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से रवाना होगी। इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, एवं नागपुर स्टेशनों पर रुकेगी। 9 रातें और 10 दिनों की इस विशेष यात्रा में श्रद्धालुओं को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, एवं त्रिवेंद्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी की यह सर्व-समावेशी यात्रा पैकेज भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक यात्रा, आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, बस में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा बीमा, आन-बोर्ड सुरक्षा और हाउस कीपिंग जैसी सेवाओं उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button