नई दिल्ली: सरकार अगर आम बजट में टैक्स में रियायत दे तो इंश्योरेंस इंडस्ट्री के साथ आम लोगों को भी फायदा होगा। खासतौर से एन्युइटी पर डबल टैक्सेशन खत्म होना चाहिए। यह कहना है HDFC लाइफ इंश्योरेंस की सीईओ विभा पडलकर का। पेश हैं अखिलेश प्रताप सिंह के साथ पडलकर की खास बातचीत के मुख्य अंश: