इजरायल का हथियार और उसी पर वार… हिजबुल्लाह ने IDF की तकनीक से अलमास मिसाइल बनाकर चौंकाया, टेंशन में नेतन्याहू

बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल के खुफिया ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमले किए। इजरायल का कहना है कि हिजबुल्लाह ने उसके ही एक पुराने हथियार की नकल करके मिसाइल बना ली है, जिसका इस्तेमाल वह युद्ध में कर रहा है। हिजबुल्लाह एक तरह से इजरायल की हथियार तकनीक चोरी करके उसके खिलाफ ही इस्तेमाल कर रहा है।