मुंबई: ट्रेवल टेक प्लेटफॉर्म इक्सिगो (Ixigo) का संचालन करने वाली ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसमें निवेशक अगले 12 जून तक के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ के लिए बोली खुलने से पहले ही कंपनी ने एंकर इंस्वेस्टर्स से लगभग 333 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसमें नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, 3पी इंडिया इक्विटी फंड, एचडीएफसी एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, सिंगापुर सरकार, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प सहित अन्य ने हिस्सा लिया है।