मेट गाला 2024 सुर्ख‍ियों में है। आलिया भट्ट से लेकर ईशा अंबानी, जेंडया और किम कर्दाश‍ियन तक की तस्‍वीरें जहां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं दिग्‍गज फिल्‍ममेकर शेखर कपूर इस फैशन इवेंट पर बरस पड़े हैं। फैशन की दुनिया के इस सालाना जलसे पर बिफरते हुए ‘मिस्‍टर इंडिया’ के डायरेक्‍टर ने दो तस्‍वीरें शेयर की हैं। एक में मेट गाला से जेंडया की तस्‍वीर है, तो दूसरी में गाजा भूख से बिलख रही एक बच्‍ची की तस्‍वीर है, जो खाली बर्तनों के बीच आस भरी आंखों से देख रही है। शेखर कपूर ने लिखा है कि आख‍िर हम ये कैसी दुनिया में जी रहे हैं।

 
इंस्‍टाग्राम पर मंगलवार को दोनों तस्‍वीरें शेयर करते हुए शेखर कपूर ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। वह लिखते हैं, ‘कृपया इस पोस्ट में दोनों बिल्कुल विपरीत दशा की तस्वीरें देखें.. मैं गाजा में भोजन के लिए तरस रहे, भीख मांग रहे बच्चों और वहां गंभीर अकाल के खतरे पर एक डॉक्‍यूमेंट्री देख रहा था, वहीं दूसरे चैनल पर चकाचौंध दिखा रहा था। न्यूयॉर्क में मेट गाला का ग्लैमर और फैशन के लिए पागलपन।’