नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन, सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने हाल में आई तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की, जिससे बाजार में गिरावट रही। हालांकि इस गिरावट के बावजूद देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इसमें लगातार तीन दिन से तेजी आ रही है। पेटीएम का शेयर भी कारोबार के दौरान 10 फीसदी उछला। रेलवे से जुड़े कई शेयर भी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। बजट में इन्फ्रा पर जोर रहने की उम्मीद में इन शेयरों में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को बीईएमएल, भारत डायनैमिक्स और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद है।
