नई दिल्ली: प्राइमरी मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दो कंपनियों के आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इनमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) और बंसल वायर (Bansal Wire) शामिल हैं। इन पर 5 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। शार्क टैंक फेम नमिता थापर के निवेश वाली पुणे की कंपनी एमक्योर फार्मा ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 960 रुपये से 1008 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस IPO के माध्यम से कंपनी 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर और मौजूदा निवेशक 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) करेंगे। इश्यू से प्राप्त पैसों का उपयोग कंपनी अपने कर्ज को चुकाने और कारोबार से जुड़े सामान्य खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी।