नई दिल्ली: ठेके पर दवा बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (Akums Drugs and Pharmaceuticals) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस पर एक अगस्त तक बोली लगाई जा सकती है। दिल्ली की इस कंपनी के 1,857 करोड़ रुपये के इश्यू में 680 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर और अन्य निवेशक ओएफएस के जरिए 17,330,435 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके लिए प्राइस बैंड 646-679 रुपये तय किया गया है। इस कंपनी की स्थापना 2004 में हुई थी। इसके क्लाइंट्स में देश और दुनिया की कई जानी-मानी दवा कंपनियां शामिल हैं।
