‘बिग बॉस OTT 3’ में नजर आए यूट्यूबर अरमान मलिक ने उन खबरों पर सफाई दी है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उन्होंने चौथी बार शादी कर ली है। दावा किया गया कि अरमान ने चौथी शादी अपने बच्चों की केयरटेकर से की है। अरमान इन खबरों को फर्जी बताया है और लेटेस्ट व्लॉग में सारी बात क्लियर की। अरमान की बीवियों- कृतिका और पायल ने भी चल रहीं खबरों पर रिएक्ट किया।

अरमान के बच्चों की केयरटेकर ने शेयर की थी यह तस्वीर

अरमान मलिक की केयरटेकर लक्ष ने करवा चौथ पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में लगी करवाचौथ की मेहंदी में संदीप का नाम लिखा था। दावा किया जाने लगा कि संदीप, अरमान का असली नाम है, तो लक्ष ने उन्हीं का नाम लिखवाया है और दोनों ने शादी कर ली है।

यह बोलीं अरमान की पत्नियां कृतिका और पायल

वहीं, कृतिका ने पति अरमान की केयरटेकर से शादी की खबरों पर कहा, ‘लक्ष हमारे साथ पिछले तीन साल से रह रही है और वही हमारे बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट्स संभालती है।’ पायल बोलीं, ‘सिर्फ मैं और कृतिका उसकी पत्नियां हैं। हम पागल नहीं हैं कि ये देखेंगे।’