नई दिल्ली: अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है। दूर-दूर तक कोई उसके आसपास नहीं है। IMF के मुताबिक अमेरिका की जीडीपी 28.783 ट्रिलियन डॉलर की है जबकि चीन 18.536 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। लेकिन हाल के वर्षों में अमेरिका का कर्ज तेजी से बढ़ा है। देश का कर्ज 34 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच चुका है जो उसकी जीडीपी का करीब 125 फीसदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल अमेरिका को कर्ज के ब्याज के रूप में एक ट्रिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा जो उसके डिफेंस बजट से भी ज्यादा है। अमेरिका के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब देश का सालाना ब्याज भुगतान उसके रक्षा बजट से ज्यादा होगा। पिछले साल अमेरिका ने ब्याज भुगतान में जितना खर्च किया वह 25 साल में सबसे अधिक था और यह दूसरे विश्व युद्ध के स्तर से भी अधिक है।
