टीवी एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने ‘अनुपमा’ का दामन छोड़ दिया है। पिछले 4 साल से इस शो में उन्होंने तोशु का किरदार निभाया और घर-घर कभी प्यार और कभी नफरत के शिकार हुए। अब उन्होंने इस पॉप्युलर शो को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। हालाकि उनके इश शो को छोड़ने से फैन्स को धक्का लगा। वह हैरान हुए कि अब उनकी जगह कौन आएगा या फिर कहानी क्या नया मोड़ लेगी। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सफर और इसे छोड़ने के बारे में बात की है।

आशीष मेहरोत्रा ने ‘ईटाइम्स’ से खास बातचीत में कहा कि शुरुआत में तो उन्हें पता नहीं चला लेकिन बाद में उनको जब एहसास हुआ कि अब वह Anupamaa का हिस्सा नहीं, तो आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने शो से जुड़े अपने अनुभव के बारे में बात की कहा, ‘कुल मिलाकर मेरे पास शो में करने के लिए बहुत कुछ था। शो में रहना, मेरे लिए बिल्कुल एक खूबसूरत सफर की तरह था। सीखने का कोई आसान तरीका नहीं था। बल्कि खूब ट्विस्ट एंड टर्न्स थे। लेकिन तोशु के किरदार को करना बहुत ही रोमांचक रहा। दर्शकों से जो प्यार और सपोर्ट मिला, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। उम्मीद करता हूं कि आगे भी जो प्रोजेक्ट्स मिलेगे, उसमें भी मुझे इसी तरह प्यार मिलेगा। और मैं भी इसी एनर्जी और डेडिकेशन के साथ करूंगा।’

आशीष मेहरोत्रा की आंखों में आ गए आंसू

जब आशीष से पूछा गया कि उनके लिए तोशु से अळग होना कितना मुश्किल है तो उन्होंने बताया, ‘वह किरदार हमेशा मेरे साथ है। आखिरी दिन सेट पर सबकुछ मजेदार रहा। उस वक्त तो मुझ पर कोई असर नहीं हुआ। क्योंकि मैं ऐसा था कि जो हुआ सो हुआ, ये मेरा फैसला है। शुरुआत में कुछ एहसास नहीं हुआ। मेकर्स ने भी सपोर्ट किया। उन्होने आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। लेकिन सुबह, यानी दूसरे दिन 9 मई को जब मैं सोकर उठा तो मैं रोने लगा। मेरी आंखों में आंसू थे। खुद से सवाल करने लगा कि कि ये सब क्या हो रहा है। खुद को चीजें समझने के लिए समय भी दिया।’

‘खतरों के खिलाड़ी’ में आशीष मेहरोत्रा

आशीष ने आगे कहा, ‘मैं अपने किरदार, राजन सर और उन लोगों से बात की, जिनसे शो में मैं करीब था। जैसे कि बा, रूपाली मैम, गौरव, निधि और क्रिएटिव टीम की केतकी, जिसने मुझे इस शो में लाने के लिए एक अहम रोल प्ले किया। पूरे दिन ये सब चलता रहा और समझने की कोशिश की।’ आशीष मेहरोत्रा ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए थे और राजन शाही समेत अन्य के साथ तस्वीरें साझा कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा था। उसमें उन्होंने अपने 4 साल के समय को समेटने की कोशिश की थी और शुक्रिया कहा था। खबर है कि वह अब ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आएंगे और उसके के कंफर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं।