अडानी विल्मर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रहा अडानी ग्रुप

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि संस्थागत निवेशकों की मजबूत मांग को देखते हुए ऐसा किया गया है। इससे ग्रुप को रकम का कुछ हिस्सा जल्दी मिल जाएगा क्योंकि हिस्सेदारी बिक्री में एक साल तक का समय लग सकता है। डील पूरी होने के बाद जिसमें ग्रुप इस कंपनी से पूरी तरह बाहर हो जाएगा जबकि सिंगापुर की कंपनी विल्मर की हिस्सेदारी 68% हो जाएगी। फॉर्च्यून सनफ्लावर ऑयल और कोहिनूर बासमती चावल ब्रांड की मालिक अडानी विल्मर में अडानी ग्रुप और विल्मर की 44-44% हिस्सेदारी है।