नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting) में गुजरात की 26 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए देश के 11 राज्यों में वोटिंग जारी है। गुजरात की वोटिंग के दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने भी अपना वोट दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से घर से निकलकर मतदान करने की अपील भी की। गौतम अडानी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। गौतम अडानी ने कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है। वह लोगों से अपील करते हैं की घर से बाहर आकर वोट जरूर करें।
