नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी का फायदा उठाते हुए विदेशी निवेशकों ने जून तिमाही में जमकर मुनाफावसूली की। ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने जून तिमाही में अडानी ग्रुप की दस कंपनियों में से नौ में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। इस दौरान देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अंडरपरफॉर्म करने वाले अडानी ग्रुप के दो शेयरों अडानी एनर्जी और अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। इस साल अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी पोर्ट्स की प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। इस शेयर में इस कैलेंडर वर्ष में 45% तेजी आई है। इसके अलावा अडानी पावर, अंबूजा सीमेंट्स और एसीसी ने भी अच्छा परफॉर्म किया है जबकि एनडीटीवी, अडानी टोटल गैस और अडानी विलमर ने निगेटिव रिटर्न दिया है।
