अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो चुका है। इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में एक बार फिर अजय और तब्बू की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। फिल्म के टीजर के साथ ही लोगों को इस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार था। अब टीजर ने फिल्म को लेकर दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है।

टीजर की शुरुआत बेहद ही रोमांटिक डायलॉग से होती है जिसमें तब्बू की आवाज सुनाई दे रही है। वह कहती हैं- कृष्णा कोई हमें अलग तो नहीं करेगा ना? इसपर जवाब आता है- कोई ट्राई भी किया तो आग लगा देंगे। इसी के साथ रोमांटिक सीन से सबकुछ घूमकर एक मर्डर की कहानी पर पहुंच जाता है जहां अजय देवगन नजर आ रहे हैं।

कृष्णा पर दो मर्डर के इल्जाम

इस ट्रेलर में अजय जेल में कैदी के रूप में दिख रहे हैं और वो वही कृष्णा है जिसने आग लगाने की बात की थी। उसपर दो मर्डर के इल्जाम हैं और अब वो रिहा होने वाला है। अब कहानी ये है कि उसने एक एप्लीकेशन दिया है कि उसकी सजा कम न की जाए और इसे लेकर कृष्णा कहता है कि मैं बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं हूं। पूरी कहानी युवा दिनों में प्यार करने वाले एक जोड़े की है, जिनके साथ कुछ ऐसा हादसा होता है कि आशिक को मर्डर तक करना पड़ता है। इसके बाद उसे जेल की सजा होती है और इस दरमियान पूरी दुनिया बदल चुकी होती है।

5 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी ‘औरों में कहां दम था’ में अजय देवगन-तबू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी जैसे कलाकार भी हैं। अजय देवगन की ये फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।